पटना के बिक्रम में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस से भरी ट्रक क्षतिग्रस्त, गैस लीक से इलाके में हड़कंप

0
2184

Bikram: पटना के विक्रम थाना के गोरखरी गांव के पास सड़क हादसे में कार्बन डाई ऑक्साइड (Co2) गैस से भरी एक टैंक लॉरी क्षतिग्रस्त हो गई। टैंक लॉरी के क्षतिग्रस्त होने से उसमें से तेजी से गैस लीक हो रही है। इससे इलाके के लोगों में दहशत है। गोरखरी गांव के पास सड़क निर्माण हो रहा है। वहीं से गुजरने के क्रम टैंक लॉरी क्षतिग्रस्त हो गई। गैस लीक होने के कारण वहां अफरातफरी मच गई।

गैस लीक होने से गांव में बर्फबारी जैसा आलम है। चारों ओर बर्फ के फाहे नजर आ रहे हैं। टैंक से तेजी से हो रहे रिसाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चालक रामचंद्र ने बताया कि टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड (ड्राई आइस) लेकर बिहटा की लोहा फैक्ट्री में जा रहा था। इस दौरान रास्ता भटक गया और बिक्रम पहुंच गया। फिलहाल लगातार रिसाव जारी है। ड्राई आइस का इस्तेमाल गर्म लोहा को ठंडा करने के लिए होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here