पटना में अपराधी बेखौफ! एटीएम काट कर लाखों लूटे

0

Patna: बैंक सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस गश्त को चकमा देते हुए राजधानी पटना में चोरों ने एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपये की चोरी कर ली. राजधानी पटना में पुलिस गश्ती की असलियत बयान करते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

मामला पाटलिपुत्र थाना इलाके के महेश नगर का है, जहां गुरुवार की रात चोरों ने युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर लाखों की चोरी कर ली और शटर को बंद कर आराम से फरार हो गए.

शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने जब एटीएम का शटर खुला देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

इस बारे में मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र थाने के एसएचओ ने बताया कि एटीएम से चोरी नहीं हुई है. युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से पीएनबी को हैंड ओवर करने के दौरान यह खोला गया है. यहां से कोई लूट नहीं की गई है.

सुपौल में गैस सिलेंडर विस्फोट! 8 झुलसे, कई दुकानें जलकर राख

0

Supaul: सुपौल में निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मली रेलवे स्टेशन परिसर के पास एक होटल में अचानक आग लग गई. आग में आधा दर्जन से अधिक अस्थाई दुकान जलकर राख हो गए जबकि आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से 8 लोग झुलसकर जख्मी हो गए. जिसमें 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

वहीं अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी के समय पर नहीं पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया. जिसमें निर्मली थाने की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हांलाकि निर्मली थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय समाजसेवियों की पहल पर घटनास्थल के पास से क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाना लाया गया.

लगभग आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे थे. जख्मियों में निर्मली के कौशल कुमार, संतोष मंडल, धीरज कुमार, चंदन कुमार, आमिर रजा, बदरुद्दीन रजा व सिंहेश्वर दास शामिल हैं. इन सभी को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली में भर्ती कराया गया.

पटना पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, जानिए क्या है कार्यक्रम

0

Patna: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पटना पहुंच चुके हैं. वे पांच और छह दिसंबर यानी शनिवार व रविवार को पटना बाईपास स्थित सरस्वती केशव विद्या मंदिर में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की क्षेत्र स्तर की आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेंगे. कार्यकारी परिषद की बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी के साथ बिहार और झारखंड से संघ के 40 कार्यकर्ता शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार पटना में होने वाली क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में उत्तर व दक्षिण बिहार के साथ ही झारखंड प्रांत के संघ के पदाधिकारी भी भाग लेंगे.

दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में कोरोना में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की चर्चा और समीक्षा की जाएगी. साथ ही कोरोना से प्रभावित जनजीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, स्वदेशी जैसी गंभीर और समसामयिक विषयों पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही बदलते परिवेश में संघ द्वारा 95 वर्षो से निरंतर व्यक्ति निर्माण के कार्य, कार्यक्रम, नित्य चलने वाली शाखाओं के स्वरूप पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है.

मोहन भागवत के बिहार दौरे पर सियासत भी तेज है. राजद और कांग्रेस ने जहां सीएम नीतीश कुमार की धर्मनिर्पेक्षता को लेकर निशाना साधा है, वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस पर पलटवार किया है. केसी त्यागी ने कहा, संघ प्रमुख हर राज्य में जाते हैं. वैचारिक तौर पर जेडीयू दूरी बनाता है, लेकिन किसी भी विचार के प्रमुख को कहीं भी घूमने-फिरने और अपनी बात रखने की आज़ादी रही है. संघ प्रमुख तो केरल और पश्चिम बंगाल भी जाते हैं जहां विरोधी सरकार है.

बता दें कि आरएसएस के कार्यो की समीक्षा और आगे के कार्यो की योजना के लिए कार्यकारी मंडल की नियमित बैठक दीपावली के समीप रहती है. इसमें प्रांत, संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक तथा कई लोग भाग लेते हैं. इस वर्ष यह बैठक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होनी थी, लेकिन वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण इस बैठक को स्थगित करना पड़ा.

बदलते परिवेश और सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यह बैठक अखिल भारतीय स्तर पर ना कर के क्षेत्र अनुसार की जाए. ऐसा पहली बार हो रहा है. गौरतलब है कि संघ ने अपने कार्य को सूचारू रूप से चलाने के लिए देश को 11 क्षेत्रों में बांटा हुआ है. उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बिहार, झारखंड) की बैठक का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इसी तरह से सारे देश में यह बैठकें हो रही हैं.

संपूर्ण क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव, जानिए कब है आपकी गाड़ी

0

Patna: संपूर्ण क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस समेत पटना जंक्‍शन से गुजरने वाली कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव किए गए हैं. छह अन्य ट्रेनों के खुलने और पहुंचने के समय फेरबदल किया गया है. ट्रेनों के बदले गए समय यात्री IRCTC वेबसाइट पर देख सकते हैं. भारतीय रेलवे ने सलाह दी है कि समय का पता कर घर से निकलें. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है.

पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति अब पटना के राजेंद्रनगर से शाम 7.25 बजे खुलेगी. सबसे ज्यादा फायदा 03202 कुर्ला-पटना स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को होगा. 6 दिसंबर से इसके समय में बदलाव किया जा रहा है. इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 घंटा पहले पटना पहुंचेगी.
हालांकि पटना से खुलने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात के 10:15 की बजाय दिन के 14:55 पर खुलेगी और अगले दिन रात के 11:55 पर पटना पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन पटना में दिन के 10:00 बजे पहुंचती थी.

संपूर्ण क्रांति सुरफास्ट एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को अब लगभग 2 घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी. राजेंद्रनगर से पहले यह ट्रेन जहां शाम 5:40 बजे खुलती थी, वहीं अब यह ट्रेन शाम 7:25 बजे खुलेगी. वहीं, पटना जंक्शन से यह ट्रेन शाम 6:00 बजे की बजाय शाम 7:45 में खुलेगी और दिल्ली 7:55 बजे पहुंचेगी.

वहीं अगर बात करें राजधानी की तो शुक्रवार से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के समय में भी 10 मिनट का बदलाव किया गया है. राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 7:10 में, पटना से शाम 7:30 में खुलेगी. हालांकि दिल्ली पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली से आने के क्रम में यह शाम 5:40 की बजाय पटना में शाम 4:50 में पहुंचेगी और शाम 5:15 पर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी.

श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी दिल्ली पहुंचने में आधा घंटा कम समय लगेगा. हालांकि पटना में समय कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसी तरह पटना-हावड़ा जनशताब्दी, पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के समय में भी कुछ बदलाव किया गया है. दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, फरक्का एक्सप्रेस, के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है.

गोपालगंज बिहार [Gopalganj Bihar]

0

गोपालगंज, बिहार (Gopalganj Bihar): गोपालगंज बिहार सारण प्रमंडल के अंतर्गत आने वाला जिला है. जहाँ लोग ज्यादा भोजपुरी बोलते है, गोपालगंज में 14 प्रखंड और 234 पंचायत है. इस ब्लॉग हम आपको गोपालगंज से सम्बंधित हर एक छोटी से छोटी जानकरी देंगे।

गोपालगंज की जनसँख्या (Gopalganj Population)

2011 के जनजाणण के अनुसार गोपलगंज की कुल जनसँख्या 2,562,012 है. जिसमे पुरुषों की संख्या महिलावों से ज्यादा है. जिसकी और अधिक जानकारी निचे टेबल में देख सकते है:-

1.कुल जनसंख्या2,562,012
2.पुरुष की संख्या1,267,666
3.महिलाओ की संख्या1,294,346
4.स्त्री-पुरुष अनुपात10015 / 1000
5.ग्रामीण जनसंख्या93.65%
6.शहरी जनसंख्या6.35%
गोपलगंज की जनसँख्या (2011 जनगणना )

गोपालगंज की जनसँख्या By Religion

कुल जनसंख्या2,562,012
हिन्दू82.72 %
मुस्लिम17.02 %
क्रिशचन0.10 %
सिख0.01 %
बुद्धिस्ट0.01 %
जैन0.01 %
अन्य0.00 %
NA0.14 %
गोपलगंज की जनसँख्या (2011 जनगणना )
  • अनुमंडल – गोपालगंज एंड हथुआ
  • प्रखंड – गोपालगंज, भोरे, माझा, उचकागॉन, कुचायकोट, कटेया, विजयपुर, बरेली, हथुआ, बैकुण्ड्पुर, फुलवरिया, थावे, चन्दवारी एव सिधवलिया

शिक्षा

प्राथमिक विद्यालय290
माध्यमिक विद्यालय100
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय8
डिग्री महाविद्यालय5
वेवसाइक शिक्षा4

पर्यटन स्थल (Tourist Place in Gopalganj)

  • थावें
  • दिघवा दूबौली
  • हुसेपुर
  • लकड़ी दरगाह
  • भोरे

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट पढ़ने के बाद, आपको गोपालगंज से सम्बंधित सारे प्रश्नो के जवाब मिल गए होंगे। फिर भी अगर किसी प्रश्न का उत्तर आपको नहीं मिल पाया तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है. हम उसे उत्तर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

इस पोस्ट में दी हुए सारी जानकारी ताज़ा और अपडेटेड सोर्स से लिया गया है. फिर भी कोई भी निर्णय लेने से पहले एक बार गोपालगंज विकिपीडिया जररु देख लें।

गोपालगंज के अन्य खबरों के लिए गोपालगंज न्यूज़ पे जायें।

कुछ प्रश्न और उसके उत्तर

गोपालगंज जिले की जनसंख्या कितनी है?

2,562,012

गोपालगंज जिले में कितने प्रखंड है

7

गोपालगंज में कितना थाना है

22

गोपालगंज में कितने ब्लॉक है

14

मुख्यमंत्री नितीश कुमार [Nitish Kumar] – ट्विटर अपडेट

0

CM Nitish Kumar (मुख्यमंत्री नितीश कुमार)

04-12-2020 मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुत्री लौंगी देवी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

02-12-2020 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे०पी० नड्डा जी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।

सबसे अधिक राजधानी पटना में हुई कोरोना से मौत, आंकड़ा पहुंचा 332

0

Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के बढ़ते मामले एक बार फिर से टेंशन देने लगे हैं. कारण गुरुवार को सात और कोरोना पेशेंट्स (corona patients) की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या 1281 हो गयी. वहीं राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 2,37,349 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन, गया में दो तथा पूर्वी चंपारण एवं सिवान में जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई. सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा राजधानी पटना का ही है जहां बिहार में सबसे अधिक मौतें हुई हैं और यह आंकड़ा 332 तक पहुंच गया है.

बता दें कि राजधानी पटना में 42735 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं इनमें से 40385 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. बावजूद इसके 2018 अभी भी एक्टिव मरीज के तौर पर हैं. यहां यह भी बता दें कि अभी तक पूरे बिहार में सबसे अधिक पटना में ही 332 मौतें हुई हैं.

बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते केस पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा कि बिहार कोरोना को खा गया, यह बात सच नहीं है. कोर्ट ने कहा कि यहां पर लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है, जो कि गलत है. कोर्ट ने इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में मामले को लंबित होने के कारण इसपर सुनवाई टाल दिया है.

कोरोना के बढ़ते मामले पर पटना हाई कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ महाधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा. महाधिवक्ता ने कहा की राज्य में मौसम परिवर्तन के कारण कोरोना का खतरा बढ़ा है. सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं कोर्ट ने राज्य में बढ़ रही लापारवाही पर नाराजगी जताई.

माधोपट्टी ग्राम के नव युवकों ने भव्य दुर्गा मंदिर का किया भूमिपूजन

0

माधोपट्टी/ दरभंगा: केवटी प्रखंड के कमतौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधोपट्टी पंचायत में श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा आज भूमि पूजन का आयोजन किया गया।

संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वान पंडित शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में डॉक्टर बिशंबर पाठक पंडित रत्नेश्वर पाठक पंडित सुनील पाठक पंडित पांडे एवं रविंद्र पाठक ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन का कार्य प्रारंभ किया।

इस कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों ने के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बच्चों से लेकर वृद्ध लोगों तक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस पल को ऐतिहासिक बताया। इस कार्यक्रम में केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा भी इस पल के साक्षी रहे एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों से यह आग्रह किया कि, यह कार्य पूरे समाज के सभी वर्गों का है।

  • 1 5
  • 2 4
  • 3 1

इसलिए सभी वर्ग के व्यक्ति अपना अपना योगदान, चाहे जिस प्रकार से हो, अवश्य करें। इससे पूर्व समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ रणधीर पांडे, निर्माण समिति के अध्यक्ष -अरविंद कुमार पाठक, सचिव – मुरारी पांडे,
कोषाध्यक्ष – आशुतोष पाठक (आनंद) संस्कृत विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त डॉ अमरनाथ शर्मा के द्वारा उन्हें पाग चादर देकर सम्मानित किया गया।

आज के इस खास मौके पर समिति के मुरारी पांडे, आनंद पाठक, प्रशांत प्रखर, त्रिभुवन पांडे, राकेश पाठक, विद्या पाठक, दिलीप दत्त, केशव पांडेय ,रिशु पांडेय ,सत्यम पासवान,मनीष पांडेय,संजय यादव, रामनरेश यादव ,सुभाष पांडेय , रौशन पांडेय, आज़ाद,अमन,सोनू, कुंदन पाठक इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Big Breaking: राज्य सभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर श्याम नंदन का नामांकन रद्द

0

Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. इसके लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिनमें एक का नॉमिनेशन टेक्निकल ग्राउंड पर रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का राज्य सभा सीट के लिए निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

बता दें कि इसके लिए एनडीए की ओर से सुशील मोदी और पेशे से इंजीनियर श्याम नंदन प्रसाद (Shyam Nandan Prasad) ने बतौर निर्दलीय नामांकन किया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी को जरूरी 10 विधायकों का समर्थन पत्र नहीं प्राप्त था ऐसे में उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक भी प्रस्तावक नहीं मिला.

सुशील मोदी के निर्विरोध चुने जाना तय हो गया है. हालांकि नाम वापसी की तिथि 7 दिसम्बर 2020 को है इसलिए 7 दिसम्बर को ही सुशील मोदी को जीत का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

नीतीश कुमार की वजह से बिहार नहीं आ सके बाहुबली शहाबुद्दीन, जानिए पूरा मामला

0

Patna: तिहाड़ जेल (Tihar jai) में सजा काट रहे बिहार के बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad shahabuddin) की पैरोल मंजूर हो गई. इसके मुताबिक वे तीन दिन तक जब चाहें अपनी मर्जी के मुताबिक अपने परिवार से मिल सकेंगे. यह मुलाकात दिल्‍ली में होगी. हर दिन की मुलाकात केवल 30 मिनट के लिए होगी. वे चाहें तो लगातार तीन दिन या फिर अलग-अलग दिन में भी मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकात का ठिकाना एक ही रहेगा और वह भी दिल्ली में ही. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि जब उन्हें पैरोल मिल गई तो फिर बिहार आने की इजाजत क्यों नहीं दी गई?

दरअसल मीडिया में जो खबरें सामने आ रही हैं इसके अनुसार मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार में लाने के बाद उनकी न्‍यायिक हिरासत और सुरक्षा की गारंटी लेने के लिए न तो बिहार की सरकार और न ही दिल्‍ली पुलिस तैयार हुई. जाहिर है बिहार की नीतीश सरकार के इनकार और दिल्ली सरकार की मनाही के बाद शहाबुद्दीन के लिए बिहार आने की इजाजत नहीं दी गई.

बता दें कि राजद के बड़े नेता और सिवान के पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन ने अपने परिवार से मिलने के लिए कोर्ट से पैरोल मंजूर करने का आग्रह किया था. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और दिल्‍ली पुलिस की राय जानने के बाद राजद नेता की पैरोल मंजूर तो कर ली है, लेकिन उन्‍हें बिहार आने की इजाजत नहीं दी गई. उनके पैराेल के साथ कई शर्तें जोड़ी गई हैं.

बता दें कि बाहुबली नेता के पिता का निधन 19 सितंबर को हो गया था. इसके बाद वह अपनी मां और अन्‍य स्‍वजनों से मिलना चाहते थे. उन्‍होंने अर्जी लगाई थी कि उनकी मां आजकल बहुत अच्‍छी हालत में नहीं हैं और वे उनसे मिलना चाहते हैं. कोर्ट ने उन्‍हें तीन दिन की पैराेल दी है, लेकिन हर दिन वे केवल आधे घंटे के लिए ही अपने परिवार से मिल सकेंगे.