पटना में अपराधी बेखौफ! एटीएम काट कर लाखों लूटे

0
2281

Patna: बैंक सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस गश्त को चकमा देते हुए राजधानी पटना में चोरों ने एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपये की चोरी कर ली. राजधानी पटना में पुलिस गश्ती की असलियत बयान करते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

मामला पाटलिपुत्र थाना इलाके के महेश नगर का है, जहां गुरुवार की रात चोरों ने युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर लाखों की चोरी कर ली और शटर को बंद कर आराम से फरार हो गए.

शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने जब एटीएम का शटर खुला देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

इस बारे में मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र थाने के एसएचओ ने बताया कि एटीएम से चोरी नहीं हुई है. युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से पीएनबी को हैंड ओवर करने के दौरान यह खोला गया है. यहां से कोई लूट नहीं की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here