Patna: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर से एक युवती ने छलांग लगा दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना थोड़ी देर पहले की है. जींस और टीशर्ट पहने एक युवती ने जब फ्लाईओवर से छलांग लगाई तो वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. नीचे गिरते ही युवती की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची सचिवालय थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवती के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं की जा सकी है.