बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का पुण्यतिथि मना

0

दरभंगा,बिहार: यूथ इंडिया डेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा आज दिनांक 6 दिसंबर 2020 को बेनीपुर स्टेडियम में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का पुण्यतिथि मनाया गया।

इस दौरान बोर्ड के कार्यकर्त्ताओं ने बाबा साहेब के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब का देन है जो आज भारत जैसे देश को एक अच्छा संविधान मिला।साथ ही कहा कि युथ इंडिया समाजिक व ग़ैर राजनीतिक संगठन के रूप में बेहतर कार्य कर रही है। प्रतिभाओं व युवाओं के लिए एक मात्र विकल्प बनते दिख रहा है।

मौके पर बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, नगर परिषद प्रभारी किरण पासवान, सुमित पासवान,जय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद रहे।

मधेपुरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों के साथ पकड़े गए तस्कर

0

Madhepura: बिहार की मधेपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भोन गावं में एक झोपड़ी में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री (Mini Gun Factory) का खुलासा किया है. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देशी कट्टा, पिस्टल बनाने के औजार और सामग्री बरामद किया है.

इस बाबत एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मठाई ओपी के प्रभारी अमित कुमार को सूचना मिली थी कि भोन गावं में दिनेश पासवान के झोपड़ी में पिस्टल बनाने और बेचने का काम चलता है जिसके बाद जिले के कमांडो दस्ता के साथ एक टीम बना कर वहां छापेमारी की गयी और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि इस गन फैक्ट्री से 4 अर्ध निर्मित पिस्टल, 4 पिस्टल का बैरल, 4 स्लाइडर, 5 मैगजीन सहित भारी मात्रा में पिस्टल बनाने के औजार और सामग्री बरामद किया गया.

इस मामले में पिस्टल बनाने वाले दो मुंगेर के कारीगर मो. ओसिम और मो. मुन्ना के साथ स्थनीय युवक श्याम पासवान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार लोगों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि आखिरकार मधेपुरा में अवैध हथियारों का यह कारखाना किसकी शह पर चल रहा था. साथ ही इस गन फैक्ट्री चलाने के तार कहां से जुड़े हुए हैं. इधर, मधेपुरा जिले में अवैध गन फैक्ट्री के खुलासे के बाद इलाके में अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं. पुलिस जांच के अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर इस गन फैक्ट्री से जुड़े लोगों की पड़ताल में जुट गई है.

LJP से बगावत करने वाले केशव सिंह नहीं करा पाए चिराग पासवान के खिलाफ FIR

0

Patna: पार्टी से बगावात करने के बाद लोजपा (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ केस (FIR) दर्ज कराने पहुंचे पूर्व लोजपा नेता केशव सिंह को बैरंग लौटना पड़ा. केशव सिंह पटना के शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने केस लिखने से इनकार कर दिया. केशव सिंह का आरोप है कि अमर आजाद नाम के एक व्यक्ति ने चिराग पासवान के सह पर और संरक्षण में उनको धमकी दी थी.

अपने आवेदन में केशव सिंह ने यह भी कहा है कि हमारे जान माल को जो भी नुकसान होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और अमर आजाद की होगी. उनका कहना है कि हमने लोक जनशक्ति पार्टी में प्रजातंत्र की बात उठाई थी इस पर हमें अमर आजाद धमकियां दी और हमें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इस पूरे घटना के और धमकी के पीछे चिराग पासवान का हाथ है. केशव ने बताया कि शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया.

अब केशव सिंह का कहना है कि वह डीजीपी और पटना के एसएसपी से इस पूरे मामले में मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम को लेकर आवेदन समर्पित करेंगे साथ ही किशनगंज एसपी को मेल के माध्यम से आवेदन समर्पित करेंगे. केशव सिंह ने इस दौरान चिराग पासवान पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए. पूर्व लोजपा नेता केशव सिंह ने साफ कहा कि चिराग पासवान के नक्सलियों से सम्बन्ध हैं और चुनाव जीतने के लिए चिराग पासवान ने नक्सलियों से मुलाकात भी की थी.

जन्मदिन पार्टी में 4 डांसरों के साथ रेप की कोशिश, शराब के नशे में उप प्रमुख समेत 5 गिरफ्तार

0

Patna: जन्मदिन की पार्टी में चार बार बालाओं को डांस करने के लिए बुलाया गया था. पार्टी खत्म होने के बाद सुनसान एक घर में चारों डांसरों को लेकर उप प्रमुख समेत पांच युवक ले गए. वहां पर पहले शराब पीने के दौरान जबरन डांस कराने लगे, फिर डांसरों के साथ रेप की कोशिश करने लगे. यह घटना पटना के गौरीचक का है.

फतुहा उप प्रमुख समेत पांच गिरफ्तार

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जबरन डांसरों को हथियार के बल पर सुनसान कमरे में ले गए. जबरन रेप करने की कोशिश करने लगे. जब चारों ने विरोध की तो पिटाई भी कर दी. सभी डांसर कोलकाता की रहने वाली है. किसी तरह से डांसरों ने इसकी खबर पुलिस दी. जिसके बाद पुलिस ने घर को घेर लिया. इस दौरान फतुहा उप प्रमुख समेत पांच भागने लगे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को देख युवकों युवकों ने की फायरिंग

जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देख युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से मकान को घेर लिया. इसमें फतुहा प्रखंड के उपप्रमुख रजनीश समेत पांच को गिरफ्तार किया. इनलोगों के पास से दो पिस्टल, कारतूस के साथ शराब की बोतलें बरामद हुई है. पुलिस ने चारों डांसरों को मुक्त कराकर थाना लेकर आई. वही, ग्रामीणों का कहना है कि उप प्रमुख जमीन खरीद का काम करता है. वह प्राइवेट पार्टी में डांसरों को बुलाकर डांस करता रहता है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

सिंधु बॉर्डर पर निहंग सरदारों ने संभाला मोर्चा, वक्त वक्त पर दिखा रहे तलवारबाजी

0

Desk: किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली हरियाणा के सिंधु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान पिछले 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसान और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है लेकिन कोई भी नतिजा नहीं निकला है. इन सब के बीच किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है और अब सरकार के साथ 9 दिसंबर को बातचीत होगी.

अब सिंधु बॉर्डर पर निहंग सरदारों ने मोर्चा संभाल लिया है.हांथों में तलवार कृपाण लिए, घोड़े के साथ मौजूद निहंग सरदार वक्त वक्त पर तलवारबाजी दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ RAF के जवानों को फ्रंटलाइन पर तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर आईटीबीपी, आरएएफ, सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है. यहां पर नए सिरे से सीमेंटेड बैरिकेडिंग की जा रही है.

गेटमैन ने शराब के नशे में फेंका चाबी, आधे घंटे तक खड़ी रही पूर्वा एक्सप्रेस

0

Jamui: स्टेशन के रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया. उसने गेट का चाबी फेंक दिया. जिसके कारण पूर्वा एक्सप्रेस आधे घंटे तक खड़ी रही. काफी मशक्कत के बाद आरपीएफ व रेलकर्मी की पहल पर हालात को काबू में करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

नशे में था गेटमैन

बताया जा रहा है कि नशे की हालत में गेटमैन ने रेलवे फाटक की चाबी कंट्रोल रूम के पीछे खिड़की से फेंक दी. दानापुर रेल मंडल के झाझा – क्यूल मुख्य मार्ग पर जमुई रेलवे स्टेशन पर आप लाइन पर पूर्वा एक्सप्रेस रूकी ट्रेन को खुलवाने के लिए जब रेलवे फाटक को बंद करने को कहा गया तो नशे में धुत गेट मैंने ने गेट को बंद नहीं किया. रेलकर्मी और आरपीएफ के जवान जब फाटक पर पहुंचे तो गेटमैन जग नारायण सिंह यादव, शराब के नशे में धुत पाया गया. वह शोरगुल कर रहा था. गेटमैन के फाटक बंद कर शोरगुल करने पर फाटक के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. फाटक को खोलने की चाबी भी आरपीएफ को नहीं मिला. खोजबीन करने पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शराब के नशे में गेटमैन ने चाबी को कंट्रोल रूम के पीछे झाड़ी में चाबी फेंका है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाड़ी में खोजने के बाद चाबी मिला उसके बाद आरपीएफ की मौजूदगी में फाटक को खोलकर जाम में फंसे वाहनों को निकाला गया उसके बाद फिर बंद कर पूर्वा एक्सप्रेस को करीब 23 मिनट विलंब से खोला गया. आरपीएफ के जवानों ने गेटमैन जगनारायण सिंह यादव को हिरासत में ले गए दिन में 3 बजे दूसरे गेटमैन की तैनाती की गई. इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा गेटमैन की लापरवाही से पूर्वा एक्सप्रेस खड़ी रही उसके शराब पीने की बात सामने आई है. फिलहाल दूसरे गेटमैन को तैनात कर आगमन को चालू किया गया है. शराब के नशे में धुत गेटमैन को आरपीएफ जीआरपी के हवाले किया.

बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी आज, अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गयी

0

Desk: आज बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं और इसके साथ ही किसी भी समुदाय को कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी गई है.

बता दें कि आज का दिन एक समुदाय के लोग काला दिवस के तौर पर मनाते है तो वहीं दूसरे समुदाय के लोग इसे शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी समुदाय को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है.

इसके साथ ही सोशल मीडया पर भी प्राशासन की नजर है. अफवाह फैलाने वालों और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर निगरानी की जा रही है और साइबर सेल को अर्लट पर रखा गया है.

भाजयुमो,पटना महानगर ने बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

0

भाजयुमो पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक बंटी के नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम ने हाइकोर्ट स्थित बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन की।

इस मौके पर भाजयुमो,पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक बंटी ने बताया कि भारतीय संविधान के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले और समस्त सामाजिक विषमताओं के विरुद्ध विद्रोह का झंडा उठाने वाले सामाजिक समरसता के जननायक भारतरत्न डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर हम सभी उन्हें श्रधांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी शिवम् कुमार ने बताया कि बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण कर समरसता आधारित शोषण-मुक्त समाज के उनके सपने को साकार करने में सभी युवा अपनी भूमिका निभाएं।

इस मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार,मंत्री जितेंद्र सिंह,कमल क्लब संयोजक शत्रुघ्न कर्ण,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिकेत झा,महानगर अध्यक्ष अभिषेक बंटी,महामंत्री राहुल रंजन,उपाध्यक्ष अम्बरीष शर्मा,सुमित किशोर,संजीव सनी,सनी मिक्की,दीपू चंद्रवंशी,प्रवक्ता राहुल आनंद,आयुष सिंह,गोपाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी शिवम् कुमार,शोवित शुक्ला,स्टडी सेल सर्किल रंजीत कुमार,कमल क्लब संयोजक कृष्ण कुमार पप्पू,क्षेत्रीय प्रभारी ओमप्रकाश कुमार,सुबोध कुमार पंकज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रोहतास में दूषित पानी पीने से 60 लोग बीमार, 3 बच्चों की मौत

0

Rohtas: बड़ी खबर रोहतास के नौहट्टा थाना इलाके के चपरी गांव की है, जहां दूषित पानी पीने से तीन बच्चों की मौत हो गई, वहीं 60 लोग बीमार हैं. जिसमें से एक बच्चे की हालत खराब बताई जा रही है. मृतकों में 10 साल का रवि उरांव, 11 साल की फूलमती और 10 साल की प्रेमशीला शामिल हैं. तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है कि गांव में वन विभाग की ओर से लूज बोल्डर स्ट्रक्चर का निर्माण कराया जा रहा है. दो जगहों पर मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें चपरी गांव के 60 से अधिक लोग मजदूरी कर रहे थे. अचानक मजदूरी कर रहे लोगों के अलावा उनके बच्चों को उल्टी-दस्त व पेट दर्द होने लगा. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन बच्चों की मौत हो गई.

कुछ लोगों का कहना है कि जहां पर काम हो रहा था वहां मजदूरों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई थी.वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तबीयत खराब होने पर विभाग द्वारा इलाज के लिए 25 हजार रुपए व अन्य संसाधन भेजा गया था. मनरेगा के तहत कार्यस्थल पर टैंकर उपलब्ध कराना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया था. वहीं सासाराम डीएफओ ने बताया कि वन विभाग ने चपरी गांव में मजदूरों के रहने, खाने व पेयजल की व्यवस्था की थी. लेकिन कुछ मजदूर जंगल में ही रुक गए, वहीं का पानी पीये होंगे. काम को रोक दिया गया है और जांच की जा रही है.

FIR पर बिदके तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को दी ये चुनौती

0

Patna: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन (Kisan Aandolan) कर रहे किसानों के समर्थन में बिहार के विपक्षी दल भी आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीते दिनों महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं के साथ पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. लेकिन राज्य सरकार ने COVID-19 को लेकर लागू दिशा-निर्देशों के तहत प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई, जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है.

पटना में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद विरोधी दल के नेताओं पर एफआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार (Nitish Government) को चुनौती दी है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है. दम है तो गिरफ़्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूंगा. किसानों के लिए FIR क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए.’

दरअसल, पटना में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में किसान आंदोलन के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. इस मामले में बिना अनुमति गांधी मैदान में घुसकर भीड़ को संबोधित करने और कोविड नियम तोड़ने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा समेत 18 प्रमुख नेताओं के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गई है. आईपीसी की धारा 188, 145, 269, 279 और 3 एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.