Desk: आज बाबरी विध्वंस की 28वीं बरसी है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं और इसके साथ ही किसी भी समुदाय को कार्यक्रम को इजाजत नहीं दी गई है.
बता दें कि आज का दिन एक समुदाय के लोग काला दिवस के तौर पर मनाते है तो वहीं दूसरे समुदाय के लोग इसे शौर्य दिवस के तौर पर मनाते हैं. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी समुदाय को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है.
इसके साथ ही सोशल मीडया पर भी प्राशासन की नजर है. अफवाह फैलाने वालों और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर निगरानी की जा रही है और साइबर सेल को अर्लट पर रखा गया है.