Desk: किसान आंदोलन का आज 11वां दिन है और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली हरियाणा के सिंधु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान पिछले 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसान और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है लेकिन कोई भी नतिजा नहीं निकला है. इन सब के बीच किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है और अब सरकार के साथ 9 दिसंबर को बातचीत होगी.

अब सिंधु बॉर्डर पर निहंग सरदारों ने मोर्चा संभाल लिया है.हांथों में तलवार कृपाण लिए, घोड़े के साथ मौजूद निहंग सरदार वक्त वक्त पर तलवारबाजी दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ RAF के जवानों को फ्रंटलाइन पर तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर आईटीबीपी, आरएएफ, सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है. यहां पर नए सिरे से सीमेंटेड बैरिकेडिंग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here