Desk: कांग्रेस विधायक एक कार्यक्रम में गए थे. इस दौरान स्टेज पर डांसर डांस कर रही थी. जिसके बाद कांग्रेस विधायक खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर चढ़ गए. विधायक जी डांसर के साथ ठुमका लगाने लगे. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है. यह मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर का है.
समर्थकों ने उड़ाया नोट
भरतपुर सोनहत के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को बार गर्ल के साथ डांस करता देख उनके समर्थक भी जोश में आ गए. विधायक पर नोट उड़ाने लगे. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक घुटरा गांव में आयोजित शादी समारोह में गए थे. इस दौरान मंच पर छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ जब मंच पर बजा, तो विधायक कमरो भी ठुमका लगाने लगे.
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
जब वीडियो वायरल होने लगा तो बीजेपी ने विधायक पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि एक ओर आदिवासी बालाएं रेप का शिकार हो रही हैं और कांग्रेस विधायक बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं. कमरो को पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए. वही, विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मैं लोगों से घुला-मिला रहता हूं, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है.