Patna: कटिहार जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल का एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वह बार बालाओं के साथ भोजपुरी के गाने पर डांस कर रहे हैं.
प्रिंसिपल का नाम अनिल कुमार सिंह बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रिंसिपल एक समारोह में बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं. बार बालाओं को वह पकड़ रहे हैं. कभी हाथ पकड़ रहे हैं तो कभी गले में हाथ डाल रहे हैं.
प्रिंसिपल का डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस कार्यक्रम का है. इस दौरान उनके साथ कई और शख्स भी स्टेज पर डांस के दौरान खड़े हैं और कुछ डांस कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को लेकर प्रिंसिपल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन उनके ही स्कूल के स्टूडेंट और उनके परिजन प्रिंसिपल के डांस का वीडियो देख हैरान हैं. इस तरह के डांस को वह सही नहीं बता रहे हैं. अब देखना है कि क्या उनके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई होती है.