Home Blog Page 3

तरेत स्थान जाने वाला रोड।नौबतपुर से जानीपुर अकबरपुर रोड बनना शुरू हो गया है। यह रोड तरेत मठ को जाती है।

0

PATNA:- पटना काफी सालों से तरेत स्थान जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है बरसात के दिन और खास करके बताते चलें कि इसके लिए हम लोग की टीम काफी मजबूती से प्रयास कर रही है। कई वर्षों से इस रोड का हालत जर्जर हो गया था और इसके लिए हम लोग काफी समय से आवाज उठा रहे थे और मंत्री एवं विभाग से पत्राचार किया जा रहा था। आज देख कर बहुत अच्छा लगा कि अब इस रोड से आने जाने वाले तमाम गांव के लोगों को आसान होगा। इस लिए हम लोग अपने क्षेत्र के तमाम समस्याओं पर साथ मिल कर आवाज उठाएंगे और कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। तो आइए हमलोग मजबूत बने।

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की दर्दनाक मौत|

0

DESK : बड़ी खबर उत्तराखंड के केदारनाथ से आ रही है, जहां एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। घटना केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में घटी है। घटना के पीछे का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है।

आपको बता दें, आर्यन कंपनी के इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ जब ये हेलिकॉप्टर केदारघाटी की तरफ बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये हादसे का शिकार हो गया। घटना इतना दर्दनाक था कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की जान चली गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां तेज़ बारिश हो रही थी। मौसम सिर्फ 15 मिनट में अचानक से खराब हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप सा मच गया है।

News Credit By:-Dhiraj Singh

(अरवल कमता )

जनता त्रस्त प्रशासन मस्त।बिहार की राजधानी पटना का हाल देख कर जनता काफी परेशान है।

0

PATNA:- यह खबर राजधानी पटना के बिहटा की हैं जिसे लोग नोएडा के नाम से भी पुकारा जाता है बिहटा से कनपा रोड पर खड़ी ट्रक से आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है नहीं साइड ले सकते हैं और न साइड दे सकते हैं।कभी-कभी भी आए दिन बड़ी दुर्घटना इसीलिए होती रहती है। इस पर प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि जा रही है बस पुलिस वाले लोग अपनी-अपनी जेब गर्म करने में लगे रहते हैं, ट्रकों के भीड़ में। जिला अध्यक्ष एवं बिहार की सरकार से अनुरोध है कि इस पर कार्यवाही करे और जनता को निजात दिलाए।

एक मित्र ने पूछा है कि धारणा और ध्यान में क्या अंतर है ?

0

DESK:- मित्र ! धारणा और ध्यान में बहुत अंतर है । धारणा मनोनित है । धारणा का अर्थ है किसी कल्पना को चित्त में स्थापित करना जबकि ध्यान एक जैविक किरण है जो विषय पर केंद्रित होने से उस विषय का बोध होता है । ध्यान स्वत: स्फूर्ति किरण है जो चैतन्य होने पर क्रियाशील हो जाता है । ध्यान न हो तो पास में पड़ी वस्तु का कुछ पता नहीं चलता । ध्यान जिस विषय पर केंद्रित होगा हम उसी विषय को जान पाएंगे । धारणा का उद्देश्य ध्यान को केन्द्रित करना है । ध्यान केंद्रित और धारणा तिरोहित हो जाय तो जो स्थिति बनती है उसे समाधि कहते हैं । समाधि यानी विषय मुक्त ध्यान । ध्यान जब विषय मुक्त हो जाता है तो उसकी दिशा बदल जाती है । वह बहिर्मुखी से अंतर्मुखी हो जाता है । दिशा बदल जाने के कारण ध्यान उन विषयों का बोध कराता है जो अलौकिक हैं । अर्थात जो अलौकिक शक्तियां जीवन को चला रही हैं ध्यान उसका बोध कराता है । यानी जीव, माया, ब्रह्म का ज्ञान कराता है । यह तो रही ज्ञान की बात । इससे चेतना पर क्या फर्क पड़ता है थोड़ी सी उसकी भी बात करलें । ध्यान जब विषय मुक्त हो जाता है, तब चेतना निर्भार हो जाती है । वैसी स्थिति में आनन्द का अनुभव होता है । अर्थात सुख दुख विषय से और आनन्द निर्विषय से प्राप्त होता है । आनंद कभी भी किसी विषय से प्राप्त नहीं होता । वह जब भी होगा तो निर्विषय से ही । अतः यदि आपको आनन्द का अनुभव करना है तो चित्त को निर्विषय करें , क्योंकि आनंद सिर्फ उन्हें ही प्राप्त होता है जो ध्यान में स्थित हैं ।

आज इतना ही, धन्यवाद ।

Credit By:- Ram Kumar Singh (गया बिहार)

Good News: बिहार में 1431.36 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति l

0

बिहार के सीवान जिले को जल्द फोरलेन सड़क की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1431.36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क को स्वीकृति प्रदान कर दी है. खास कर राम-जानकी सड़क मार्ग का निर्माण फोरलेन में हो जाने से जिले के श्रद्धालुओं को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या और माता सीता की जन्म स्थली नेपाल के जनकपुर तक जाने के लिए एक अलग मार्ग जल्द ही उपलब्ध होगा. साथ ही आम नागरिकों को भी आवागमन में सहूलियत होगी.

road
50 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क

दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई पहले चरण में सीवान से मशरक तक 50 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत दे दी है. राम-जानकी मार्ग उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल को जोड़ने वाली सड़क है. इसके पहले चरण में सीवान से मशरख तक कुल 50 किमी लंबा फोरलेन सड़क बनेगी जिसको लेकर एनएचएआई ने पहले ही निर्माण एजेंसी के चयन के लेकर टेंडर जारी कर दिया है.

पहले चरण में सीवान से मशरक तक 50 KM लंबी सड़क बनेगी

बनने वाले फोरलेन के तहत राम-जानकी मार्ग की कुल लंबाई लगभग 240 किमी है. इसमें बिहार से गुजरने वाले राम-जानकी मार्ग की लंबाई लगभग 200 किमी होगी. बिहार में इस सड़क के पहले चरण में महरौना घाट, सीवान से मशरख तक करीब 50 किमी लंबी सड़क बनेगी. वहीं, दूसरे चरण में मशरख से चकिया तक करीब 48 किमी, तीसरे चरण में चकिया से भिट्ठामोड़ तक करीब 103 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनेगी. इसके अलावा, लगभग 40 किमी सड़क मार्ग उत्तर प्रदेश के मेहरौना घाट से सीवान तक बनेगी. इस सड़क को पहले केवल दो लेन का बनाया जाना था, लेकिन बाद में बिहार सरकार के प्रयासों से फोरलेन बनाने की मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी.

सीवान से मशरक तक 4 बाइपास का होगा निर्माण

राम-जानकी मार्ग के पहले चरण में कुल चार बाइपास का निर्माण होगा. इसमें करीब 4.63 किमी लंबाई में सीवान बाइपास, करीब 7.38 किमी लंबाई में तनरवा बाइपास, करीब 14.66 किमी लंबाई में बसंतपुर बाइपास और करीब 2.29 किमी लंबाई में मशरख बाइपास शामिल हैं. इसके अलावा एक बड़ा पुल, 14 छोटे पुल, 15 अंडरपास, एक आरओबी और दो ग्रेड सेपरेटर का भी निर्माण होगा.

इस रुट होकर अयोध्या से जनकपुर तक जाएगी हाइवे

राम-जानकी हाइवे उत्तर प्रदेश में भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या से प्रारंभ होकर बस्ती, बड़हलगंज, मेहरौना घाट, सीवान, चकिया, सीतामढ़ी, भिट्ठा मोड़ होते हुए माता सीता की जन्मभूमि नेपाल के जनकपुर तक जाकर समाप्त होगी.

सीवान के 45 गांवों की ली जायेगी जमीन

राम जानकी मुख्य मार्ग सीवान जिले के चार प्रखंड और 45 से गांव होकर गुजरेगी. जिले के गुठनी, मैरवा, जीरादेई और सीवान सदर प्रखंडों से करीब 45 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी. इसके लिए सीवान में भूमि की पैमाइश की जा चुकी है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सब रजिस्टार सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों ने चार माह पूर्व ही सीवान सदर से लेकर गुठनी तक पड़ने वाले गांव में जाकर आवासीय, गैर-आवासीय, बिट सहित अन्य जमीनों का सर्वे कर मार्किग किया था. जिसके बाद फाइनल नोटिस जारी कर भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा.

फोरलेन सड़क के लिए जमीन का हो रहा है अधिग्रहण

आम तौर पर फोर लेन के लिए एनएचएआई के द्वारा कुल एलायनमेंट में 45 फीट से ज्यादा जमीन अधिग्रहित की जाती है. वहीं, टोल प्लाजा बनाने के लिए 90 फीट तक जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. एनएचएआई के राष्ट्रीय मानक के अनुसार दो लेन की चौड़ाई 18 फीट यानी फोर लेन की कुल पक्की सड़क 36 फीट होती है. बाकी बचे 10 फीट जमीन में से चार फीट बीच में हरित पट्टी और सड़क के दोनों ओर तीन-चार फीट जमीन रिजर्व रखे जाने का प्रावधान होता है. हालांकि कम भूमि अधिग्रहण के मामले में एनएचएआई फोर लेन की जगह टू लेन की ही सड़क बना देता है. लेकिन, बिहार के मेहरौली घाट से सीवान तक फोरलेन बनेगा.

गजट प्रकाशित कर होगा नोटिस जारी
सीवान जिले के चार प्रखंडों में राम जानकी मुख्य मार्ग में पड़ने वाले भूमि का अंतिम गजट जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा जिसके पश्चात रैयतदारों को नोटिस जारी किया जाएगा. रैयतदार अपना दस्तावेज लेकर विभाग के समक्ष उपलब्ध होंगे. तत्पश्चात नियमानुसार जांच उपरांत उन्हें मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहित कर ली जाएगी.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के सारण जिले में पिछड़े क्षेत्र, धार्मिक, पर्यटन स्थल (बीआरटी) योजना के अंतर्गत एनएच-531 के फोरलेन तनरवा और सीवान बाइपास के निर्माण सहित एनएच-227 ए के सीवान से मशरख तक फोरलेन के निर्माण और उन्नयन को 1431.36 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गयी है.

स्वास्थ्य विभाग में “Misson 60 Days” की अद्यतन प्रगति पर समीक्षा बैठक की।

0

PATNA:- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी जिला अस्पतालों का दौरा कर वहाँ की कमियों, असुविधा और अव्यवस्था को चिन्हित किया और अब उन्हें त्वरित गति से दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एक सप्ताह बाद फिर एक बार जिला अस्पतालों का दौरा करेगी।

FB IMG 1665310700402

कई जिला अस्पतालों में हेल्प डेस्क स्थापित हो चुके है। शिशु के जन्म के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र जारी होना शुरू हो चुका है। मरीजों को दीदी की रसोई के माध्यम से पौष्टिक आहार मिलना शुरू हो चुका है। साफ-सफ़ाई, लॉन्ड्री इत्यादि सेवाओं में लापरवाही करने वाली एजेंसियों को हटाकर उनका काम भी जीविका दीदियों के स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जा रहा है।

समीक्षा बैठक के दौरान डॉक्टरों का आपातकालीन तथा ओपीडी सेवाओं के लिए इमर्जेन्सी कैडर तैयार करने एवं स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मी और चिकित्सकों पर विभागीय कारवाई से संबंधित संचिका को तीन महीनों की तय समय सीमा के अंदर ही निष्पादन करने का निर्देश दिया।

सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में High Bandwidth की Wi-fi सुविधा के साथ High Resolution सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग के कमांड सेंटर से जोड़ने का भी निर्देश दिया ताकि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके। धीरे-धीरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो तक इस तकनीक को पहुँचाया जाएगा ताकि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, कुशलता और उत्पादकता को बढ़ाया जा सके।

सभी जिला अस्पतालों में महिलाओं की सुविधा के लिए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित करने पर भी विभागीय सहमति बनी।

हम बिहारवासियों को ससमय अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ एवं सुविधाएँ देने के लिए संकल्पित है।

48 घंटे में 4 लोगों का शिकार करते हुए आदमखोर बाघ को मार डाला ||

0
FB IMG 1665306264727

BAGHA:- खबर बगहा की है, जहां वीटीआर ने आदमखोर बाघ को मार गिराया है। इस बाघ ने कुल 11 लोगों को अपना शिकार बना लिया था। 48 घंटे में ही बाघ ने 4 लोगों की जान ले ली थी। आज यानी शनिवार की सुबह ही मां और बेटे को बाघ ने मार डाला, जिसके बाद नेपाल से वीटीआर की टीम बुलाई गई। टीम के 4 शूटरों ने मिलकर बाघ को मार डाला।

नासिक में भयानक हादसा, बस में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत

0

DESk महाराष्ट्र के नासिक में आज सुबह तड़के एक बस में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. शवों और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. नासिक पुलिस ने कहा कि वे अभी भी डॉक्टर की पुष्टि होने के साथ मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. नासिक पुलिस ने बताया कि कल रात नासिक में एक बस में आग लगने से कई लोगों की मौत होने की आशंका है. इस घटना के बारे में और जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.

नासिक पुलिस ने बताया कि ये हादसा आज सुबह तड़के करीब 5.15 मिनट पर हुआ हादसा. पुलिस ने अब तक सड़क हादसे के बाद बस में लगी भीषण आग में जलकर 10 यात्रियों की मौत होने की खबर की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि ये भीषण सड़क हादसा नासिक-औरंगाबाद रोड पर हुआ.

दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई लोगों की जान आग में जलकर जा चुकी थी. जल्दी से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

बिहार में सुधा दूध के दाम में बढ़ोतरी, दो से तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा

0

पटना बिहार में महंगाई से परेशान लोगों की जेब पर अब और असर पड़ने वाला है. दरअसल रोजमर्रा की जरूरी चिजों में शामिल सुधा दूध के दाम बढ़ गए हैं, दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. नया रेट 11 अक्टूबर से लागू होगा. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा दूध के अलग-अलग वैरायटी के लिए रेट लिस्ट भी जारी कर दिया है.

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कम्फेड) ने सुधा दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. सुधा के गोल्ड दूध में प्रति लीटर तीन रुपये और अन्य सभी में दो रुपये की वृद्धि हुई है. अब सुधा गोल्ड 56 की जगह 59 रुपये में मिलेगा. इसी तरह सुधा शक्ति 49 से बढ़कर 51, गाय का दूध 46 से बढ़कर 48 रुपये और सुधा हेल्दी 44 से बढ़कर 46 रुपये कर दिया गया है. आपको बता दें कि जीएसटी नीति में सशोधन के बाद से दही और दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. जिसका सीधा असर आम लोगों के बजट पर पड़ेगा.

ललन सिंह का JDU से इस्तीफा, मोकामा से BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव!

0
जेडीयू नेता ललन सिंह ने शनिवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.ललन सिंह पिछले तीन बार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गई है और जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. कहा जा रहा है कि ललन सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर अब दूसरे दल के टिकट पर मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.

ललन सिंह का JDU से इस्तीफा, मोकामा से BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव!

जेडीयू नेता ललन सिंह ने शनिवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.ललन सिंह पिछले तीन बार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं, लेकिन इस बार जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गई है और जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.

कहा जा रहा है कि ललन सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर अब दूसरे दल के टिकट पर मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.