भारत बंद: आरा में समर्थकों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, जहानाबाद में पुलिस से हाथापाई

0
2182

Desk: किसान बिल के खिलाफ आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया गया है. बिहार में इस बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है. जहानाबाद में किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर भारत बंद के दौरान सुबह से ही समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं.

बंद समर्थकों ने एनएच 83 और एनएच 110 को जाम कर दिया. जहानाबाद के काको मोड़ पर सड़क जाम के दौरान बंद समर्थकों ने कई ट्रकों के टायर की हवा निकाल दी औऱ कृषि बिल के विरोध में नारेबाजी भी की.

बंद के दौरान बिहार में भी विपक्ष की सभी पार्टियां इसके समर्थन में खड़ी हैं. पुलिस मुख्यालय ने आज के बंद को देखते हुए सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है.

जो भी गड़बड़ी फैलाएगा उसपर सख्ती से करवाई की जाएगी. पटना में सभी चौक-चौराहों पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. स्थिति से निपटने के लिए पटना में 100 मजिस्ट्रेट लगाए गए है. गोपालगंज में भी भारत बंद को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. शहर के चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here