BAGHA:- खबर बगहा की है, जहां वीटीआर ने आदमखोर बाघ को मार गिराया है। इस बाघ ने कुल 11 लोगों को अपना शिकार बना लिया था। 48 घंटे में ही बाघ ने 4 लोगों की जान ले ली थी। आज यानी शनिवार की सुबह ही मां और बेटे को बाघ ने मार डाला, जिसके बाद नेपाल से वीटीआर की टीम बुलाई गई। टीम के 4 शूटरों ने मिलकर बाघ को मार डाला।