पटना में पूर्व मुखिया को गोलियों से भूना, अटल पथ के समीप अपराधियों घटना को दिया अंजाम।

0
1378

PATNA :- राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां नालंदा जिले के हरनौत के पूर्व मुखिया दिलीप को गोलियों से छलनी कर दिया गया है। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई है। घटना पटना के अटल पथ के समीप की है. जहां पर बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी है , बताया जा रहा है कि मुखिया पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.मुखिया की मौत घटना स्थल पर ही होने की बात सामने आ रही है. मौके पर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा और एसके पुरी ,पाटलिपुत्रा ,और बुद्धा कॉलनी थाने की पुलिस पहुंची हुई है।

जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है वह इलाका पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का पड़ता है। पानी टंकी के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here