रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) को कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए. जियो दुनिया की सबसे सस्ती 4जी सर्विस देने वाली कंपनी है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के मुताबिक रिलायंस जियो भारत में 5जी सर्विस देने के लिए तैयार है.
कंपनी ने मुंबई में 5जी की ट्रायल स्पीड 1जीबीपीएस हासिल की है. जियो दुनिया का सबसे बड़ा डेटा कैरियर बन चुका है. अभी जियो प्लेटफॉर्म पर 20 करोड़ यूजर्स को फौरन जोड़ सकते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सालाना आम मीटिंग में जियो फोन नेक्स्ट (Jio Phone NEXT) का ऐलान भी किया. यहां देखिए खास खूबियां.