मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur): जिले के नगर थाना क्षेत्र के चर्चित रेड लाइट एरिया में शुक्रवार को देर शाम कई थानों की पुलिस ने छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार लड़की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा रेड लाइट एरिया में छापेमारी से अफरा तफरी मची है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर पुलिस ने लड़की खरीद बिक्री करनेवाले एक बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है, गिरोह का तार पूर्णिया कटिहार और मुजफ्फरपुर के रेडलाइट एरिया से जुड़ा हुआ है.
Red Light Area in Muzaffarpur
मामला तब संज्ञान में आया जब एक एनजीओ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि चतर्भुज स्थान में बड़े पैमाने पर लड़की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस, मिठनपुरा और महिला थाने की पुलिस ने शहर की रेड लाइट चतुर्भुज स्थान में छापेमारी की. छापेमारी की होर होते ही रेड लाइट में अफरा तफरी मच गई. दरअसल पिछले दिनों रौशन नामक एक युवक ने प्रेम के जाल में पूर्णिया के एक लड़की को फंसाकर मुजफ्फरपुर की रेड लाइट एरिया में बेच दिया था. गायब लड़की को पुलिस ने रेड लाइट एरिया से बरामद कर लिया. बरामद लड़की से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है,
लड़की ने बताया कि चतुर्भुज स्थान की एक महिला से उसे बेचा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चतुर्भुज स्थान से लड़की बेचने वाला युवक रौशन, जूली और मोहम्मद डुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों से डीएसपी नगर राम नरेश पासवान ने गहन पूछताछ की और क़ानून प्रक्रिया पूरी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है।
मुजफ्फरपुर से जुडी अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।