Patna: बिहार में कोरोना का कहर एक बार फिर से जारी है. हालात ऐसे हैं कि पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी से 6 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान ही राज्य में कोरोना के 680 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5502 हो गई है.

इस बीच एक ही दिन में इस महामारी के 636 मरीज ठीक भी हुए हैं. बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट फिलहाल 97 फ़ीसदी है जबकि अब तक राज्य में 1274 लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हो चुकी है. इस बीच राहत भरी खबर ये है कि पटना एम्स में आज से कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा.

इसके तहत 1000 लोगों पर वैक्सीन परीक्षण का लक्ष्य है.आईसीएमआर से अनुमति मिलने के बाद पटना एम्स में ये परीक्षण 18 से 55 वर्ष के लोगों पर होगा. इसको लेकर एम्स ने लोगों से ट्रायल का हिस्सा बनने के लिए अपील की है साथ ही मोबाइल नम्बर भी जारी किया है. एम्स ने दो नंबर 9471408832, 9919688888 जारी करते हुए लोगों से फोन कर करें सम्पर्क करने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here